फतेहाबादःस्वास्थ्य विभाग में सीएमओ के स्टेनो का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. आरोप है कि सीएमओ का स्टोनो नितिन बत्रा एक ही समय में दो जगह हाजिरी लगा रहा है. पिछले दिनों अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों ने आरटीआई लगाई तो मामले का खुलासा हुआ. सीएमओ का स्टेनो नितिन बत्रा सिरसा के डिंग इलाके के डायट से रेगुलर जेबीटी कर रहा है.
फतेहाबाद के स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ के स्टेनो का फर्जीवाड़ा सामने आया है. सीएमओ के स्टेनो के द्वारा एक ही समय में स्वास्थ्य महकमे में ड्यूटी की गई और सिरसा के डिंग इलाके से रेगुलर जेबीटी भी की गई. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों ने जब आरटीआई लगाई तो मामले का खुलासा हुआ.
एक समय पर दो जगह हाजरी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिंग सिरसा और फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के हाजिरी रजिस्टर चेक किए गए तो पाया गया कि स्टेनो नितिन बत्रा एक ही समय दो जगह पर हाजिरी लगा रहा है. इसके बाद आज अस्पताल से हटाए गए कर्मचारी जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे और सीटीएम को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने कहा कि इससे पहले भी फर्जी तरीके से अस्पताल में लगाए गए कर्मचारियों को लेकर दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है