फतेहाबाद: टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली के घोटाले के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है. सीएम ने जिला स्तर पर डीसी को जांच के आदेश दे दिए है. इस फैसले का बबली ने स्वागत किया. वहीं चेताया भी है कि जांच सही तरीके से की जाए, क्योंकि वो अपने स्तर पर पहले जांच कर चुके हैं उससे इसका मिलान करवाया जाएगा.
15 दिन में करें जांच
उन्होंने अनिल विज से मिल कर उनके विभाग में अनियमिता के बारे में भी उन्हें बताया है यह जानकारी भी उन्होंने दी. पिछले दस वर्षो में नगर परिषद में हुए विकास कार्यो में करोड़ो के घोटाले के आरोप लगाने वाले विधायक देवेंद्र सिंह बबली की शिकायत पर मुख्यमत्री मनोहर लाल ने कंडा संज्ञान लेते हुए डीसी को 15 दिन में जांच करने के आदेश दिए है. विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने अपनी कार्यालय मे पै्रसवार्ता करते हुए सीएम के निणर्य का स्वागत किया है.
मैंने अपने लेवल पर जांच करवा ली है- बबली
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जब उन्होंने नगर परिषद का निरीक्षण किया था तो उस समय टाईले एकाएक गिरनी शुरू हो गई थी जिसके बाद मिलीभगत करते हुए टाईलों को आनन-फानन में हटवाया गया था. विधायक ने कहा कि डीसी ने जिस अधिकारी को नियुक्त किया है तो निष्पक्षता से इसकी जांच करे. बबली ने कहा कि उन्होंने अपने लेवल पर मामले की जांच करवा ली है अब अधिकारी की जांच से इसका मिलान किया जाएगा.