फतेहाबाद: टोहाना में सीएम खट्टर के रोड शो से पहले इनसो ने जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
'सीएम सिर्फ घोषणा मुख्यमंत्री बनकर रह गए'
इनसो कार्यकर्ताओं ने सीएम खट्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया. इस दौरान इनसो कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम सिर्फ घोषणा मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं, इसलिए अब वे ज्ञापन नहीं देंगे. जहां भी सीएम जाएंगे वहां उनका विरोध किया जाएगा.