टोहाना: रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निशाने पर कांग्रेस पार्टी रही. सीएम ने कहा कि कांग्रेस आपातकाल के दौर से निकल रही है. पहले एक नेहरू परिवार की बेटी आपातकाल लेकर आई थी. आज कांग्रेस आपातकाल से बचने के लिए दूसरी बेटी को लेकर आई है. इससे कितना कांग्रेस का भला होगा ये तो नहीं पता.
टोहाना में CM मनोहर लाल का दिखा मजाकिया अंदाज़, कांग्रेस पर जमकर ली चुटकी - haryananews
इंदिरा गांधी से लेकर प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस वक्त कांग्रेस का आपातकाल चल रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
रोड शो के समापन के दौरान सीएम ने भाषण में विपक्षी पार्टियों के चुनाव निशान पर व्यंग्य किया. सीएम ने कहा कि जिस पार्टी का जो निशान है. उसी की माला बनाकर पहनाई जाएगी. किसी के हिस्से में चप्पल, किसी के हिस्से में झाडू व किसी के हिस्से में थप्पड़ आएगा. वहीं उनके हिस्से में कमल का फूल आएगा.