फतेहाबाद: रतिया इलाके में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों की मीटिंग ली. सीएम ने यहां किसानों से जल स्तर को बढ़ाने के लिए और फसल चक्र बनाए रखने के लिए सुझाव भी मांगे. हालांकि इस दौरान मीडिया को सीएम की मीटिंग से दूर रखा गया. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम मनोहर लाल ने सारी जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जलस्तर को बढ़ाने के लिए शुरू की गई 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों से बातचीत की गई और उनके सुझाव लिए गए हैं. प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों ने खुद धान की बुआई नहीं करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए इस शूट योजना की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत कि धान की बुआई करने वाले किसानों को नहरी पानी दिया जाएगा, इसके लिए किसानों से बहुत ही कम पैसे भी लिए जाएंगे. इस योजना का मकसद जमीनी जल स्तर को ऊपर उठाना है.