हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अगर 48 घंटे के अंदर नहीं पहुंचे सिलेंडर, तो नेताओं और अफसरों के घर से उठा ले जाएं'

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भगवान भगीरथ जयंती के एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि ओड समाज के प्रति मेरे मन मे आदर सम्मान है. वहीं इस दौरान उन्होंने जिले के एडीसी महावीर प्रसाद को आदेश देते हुए कहा कि जिन लोगों को उज्ज्वला के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हे नहीं मिले हैं, उनकी लिस्ट बनाकर वितरित किया जाए.

cm manohar lal

By

Published : Aug 10, 2019, 10:46 AM IST

फतेहाबाद:नई सब्जी मंडी में भगवान भगीरथ जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ओड समाज काफी मेहनती समाज है और वो इस समाज और भगवान भगीरथ को नमन करते हैं.

48 घंटे में सिलेंडर मुहैया कराने के आदेश
इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से कहा कि जिनके घर में गैस सिलेंडर नहीं हैं, उनको घंटे में सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे. अगर इन अधिकारियों ने आपको सिलेंडर नहीं दिलाए, तो वो अफसरों के घरों से उठा लें, अगर अफसरों के घर के सिलेंडरों से काम पूरा न हो, तो फिर जिले में बीजेपी के जितने भी नेता हैं, उनके घर के सिलेंडरों को अपने पास ले जाएं और अगर फिर भी कमी रह जाए तो सीएम हाउस में एक फोन कर दें, मैं अपनी रसोई का सिलेंडर भी भिजवा दूंगा. वहीं सीएम ने इस दौरान और भी कई घोषणाएं की.

क्लिक कर देखें वीडियो

सीएम ने की ये घोषणाएं

  • कुरुक्षेत्र में ओड समाज द्वारा भागीरथ भवन बनाने के लिए 500 गज मंजूर नीति अनुसार
  • एक भी सरकारी नौकरी नहीं वाले घर के आवेदक को परीक्षा में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे
  • 3 ओड बहुल गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे
  • फतेहाबाद में महर्षि भागीरथ के नाम से चौक और सौंदर्यीकरण होगा
  • 100-100 प्लाट के कब्जे दिलाने का प्रबंध किया जाएगा
  • फतेहाबाद, टोहाना, हिसार में धर्मशाला मंजूर की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details