फतेहाबाद:हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है. आये दिन हरियाणा के कई जिलों सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहाबाद में लेबोरेट्री में भी सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की. इस दौरान लैब संचालकों ने एकजुट होकर सीएम फ्लाइंग की टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परेशान करने के आरोप लगाए.
दरअसल, फतेहाबाद में मंगलवार देर शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीघड़ रोड स्थित एक लैब पर रेड की. इस दौरान सरकार के नियमानुसार MBBS डॉक्टर, माइक्रो बायोलॉजिस्ट या MD बायो केमिस्ट्री ना मिलने पर जांच कार्रवाई जारी थी. वहीं, इस रेड के खिलाफ शहर भर के कई लैब संचालक मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रोष जताया. लैब संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. लैब संचालकों का कहना है कि सरकार कहती है कि हर लैब पर एमबीबीएस डिग्री डॉक्टर होना चाहिए, जबकि अधिकतर लैब पर लैब टेक्नीशियन ही होते हैं. फिर चाहे वह सिविल हॉस्पिटल हो या निजी लैब.