फतेहाबाद: टोहाना क्षेत्र के जाखल में अवैध शराब कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है, जिसके तहत भारी मात्रा में अवैध शराब को काबू किया गया है.
बता दें कि हरियाणा में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए सीएम फ्लाइंग ने जिला फतेहाबाद टोहाना के जाखल में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान सीएम फ्लाइंग और पुलिस ने अवैध शराब को काबू किया. जैसे ही सीएम फ्लाइंग के छापे की खबर क्षेत्र में फैली अवैध शराब कारोबारियों के बीच में हड़कंप मच गया.
टोहाना: CM फ्लाइंग की रेड से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप ये भी पढ़िए:'रामकुमार गौतम बरोदा में जात-पात की राजनीति कर रहे हैं'
इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग का नेतृत्व कर रहे विक्रमजीत भादू ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने इस क्षेत्र में छापेमारी की है. उन्हें भारी मात्रा में अवैध शराब प्राप्त हुई है, जिसकी गिनती की जा रही है. जिसके बाद मामला दर्ज करवाया जाएगा. उनके साथ स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के सदस्य भी मौजूद हैं.