राशन डिपो में सीएम फ्लाइंग का छापा फतेहाबाद: पुरानी तहसील स्थिति राशन की डिपो में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी (CM flying raid on ration depot in Fatehabad) की. छापेमारी के दौरान टीम ने तकरीबन 10 क्विंटल गेहूं का स्टॉक अधिक पाया. हिसार से आई सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी तहसील चौक स्थिति वार्ड नंबर-दो के डिपो होल्डर की दुकान पर छापा मारा. जांच के दौरान डिपो होल्डर के स्टॉक से करीब 10 क्विंटल गेहूं अधिक पाया गया. अधिक मिले गेहूं को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, डिपो होल्डर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग हिसार को सूचना मिली थी कि राशन डिपो धारक नरेश गुप्ता के पास स्टॉक से अधिक गेहूं पड़ा है. सूचना पाकर हिसार से सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, एएसआई महेंद्र सिंह व स्थानीय सीएम फ्लाइंग के सदस्यों के साथ डिपो होल्डर की दुकान पर पहुंच गए. इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक घड़सीराम को भी मौके पर बुलाया गया.
जब राशन डिपो का रिकार्ड चेक किया गया तो यहां पर करीब 10 क्विंटल गेहूं का स्टॉक अधिक (CM flying raid in Fatehabad) मिला. राशन डिपो होल्डर के पास 126 क्विंटल गेहूं का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन उसके पास 136 क्विंटल गेहूं का स्टॉक मिला है. निरीक्षक घड़सीराम ने बताया कि डिपो की जांच के दौरान चीनी व बाजरे का स्टॉक सही मिला है, लेकिन गेहूं का स्टॉक अधिक पाया गया है.
यह भी पढ़ें-अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसपैठ मामला: गिरफ्त में आए संदिग्ध से सिम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ कई दस्तावेज बरामद
बरामद किए गए गेहूं को पुलिस ने जब्त कर लिया है. डिपोधारक की पीओएस मशीन को लेकर किसी अन्य डिपोधारक से बातचीत करके लोगों को राशन बंटवाया जाएगा. कुुलदीप सिंह, एसआई सीएम फ्लाइंग, हिसार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि तहसील चौक में एक डिपो होल्डर के पास स्टॉक से अधिक गेहूं है. इस मामले में वीरवार को डिपोधारक की दुकान पर खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक के साथ छापा मारा (Raid in Ration Depot in Fatehabad) गया. स्टॉक से अधिक गेहूं यहां मिला है, जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है.