हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद के तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, रजिस्ट्री रिकॉर्ड खंगाला - सीएम फ्लाइंग रेड फतेहाबाद

हरियाणा के विभिन्न जिलों से रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी सामने आने के बाद सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई.

fatehabad cm flying raid
fatehabad cm flying raid

By

Published : Jul 27, 2020, 5:11 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेश में उजागर हुए रजिस्ट्री घोटाले की आंच फतेहाबाद तक पहुंच गई है. सोमवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद में तहसील कार्यालय में दबिश दी और रिकॉर्ड खंगाला. सीएम उड़नदस्ता की टीम जैसे ही तहसील कार्यलय पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया.

टीम में शामिल सदस्यों ने यहां लॉकडाउन के दौरान हुई रजिस्ट्रियों की डिटेल खंगाली. टीम अब इस रिकॉर्ड की पूरी गहनता से जांच करेगी. मिली जानकारी के अनुसार एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम तहसील कार्यालय में पहुंची थी. इस दौरान लॉकडाउन के बाद से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की डिटेल मांगी गई. यहां मौजूद कर्मचारी के अनुसार करीब 100 के आसपास रजिस्ट्री का रिकॉर्ड दिया गया है.

फतेहाबाद के तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, रजिस्ट्री रिकॉर्ड खंगाला.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार को आशंका है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर रजिस्ट्रियों में हेरफेर की गई है. जिसको लेकर बीते दिनों सरकार ने प्रदेश में हर प्रकार की रजिस्ट्री, डीड, ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी. ये रोक 17 अगस्त तक जारी रहेगी. रजिस्ट्री पर रोक लगाने के फैसले पर विपक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि ये बड़ा रजिस्ट्री घोटाला किया गया है इसलिए सरकार ने ये बैन लगाया है. वहीं इसी बीच अब प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग ये छापेमारी की कार्रवाई कर रिकॉर्ड खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-रोहतक: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details