फतेहाबाद: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में फतेहाबाद सिरसा रोड पर स्थित द फतेहाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक में आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की. टीम ने आते ही हाल ही में बैंक द्वारा खोले गए टेंडर से संबंधित कागजात भी खंगाले. छापेमारी के दौरान बैंक के जनरल मैनेजर नहीं थे, लेकिन सीएम फ्लाइंग की दस्तक से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई सुरेंद्र ढांडा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रेजरी अधिकारी राजेश कुमार के साथ बैंक कार्यालय में पहुंचे और बैंक के लेन देन सहित हाल में खोले गए टेंडर्स की फाइलें तलब की. जानकारी सामने आ रही है कि बैंक के महाप्रबंधक रहे दीपक मोर का 8 मई को ही तबादला हुआ है. इसी दिन बैंक में सीसीटीवी कैमरे और फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के लिए 36 लाख का टेंडर खोल दिया गया था. 10 मई को जीएम ने केंद्रीय सहकारी बैंक का चार्ज छोड़ा. कहा जा रहा है कि टेंडर लगाने वाली हिसार की कंपनी दुर्गा ट्रेडर्स को 9 मई को 25 लाख की पेमेंट भी कर दी गई है.