हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में चल रहा है अनूठा कपड़ा बैंक, फ्री में दिए जाते हैं लोगों को कपड़े - फ्री कपड़ा बैंक टोहाना

टोहाना में कपड़ों का एक अनूठा बैंक है जहां लोग कपड़े जमा करते हैं और कपड़े जरूरतमंद लोग निशुल्क ले जाते हैं. पिछले दो वर्ष से ये बैंक लोगों की समाजसेवा कर रहा है.

free clothes bank tohana
free clothes bank tohana

By

Published : Dec 23, 2019, 11:38 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में श्रीराम शरणम व आर्यसमाज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में टोहाना क्षेत्र में अनूठा कपड़ा बैंक पिछले दो वर्ष से चलाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय लोग अपने कपड़ों को निशुल्क देकर जाते हैं. संस्था के द्वारा इसके लिए खुले रूप से स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किया जाते हैं.

रोटी, कपड़ा और मकान इंसान की मुलभूत जरूरतें हैं. दुनिया में एक बड़ा प्रतिशत इन चीजों से महरूम है. इन्हीं में से एक पहनने के कपड़े को लेकर टोहाना के जाखल में पिछले दो साल से श्रीराम शरणम व आर्यसमाज संस्था के सदस्यों के द्वारा जनहित में महत्वपूर्ण सेवा की जाती है.

हरियाणा के टोहाना में चल रहा है अनूठा कपड़ा बैंक, फ्री में दिए जाते हैं लोगों को कपड़े.

ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज

संस्था के द्वारा कपड़ा बैंक बनाया गया है जहां पिछले दो सालों से संस्था के सदस्य इस कार्य को बिना रोके लगातार कर रहे हैं. यहां पर गर्मियों में गर्मी के व सर्दी में सर्दियों के कपड़े जरूरतमंद को दिए जाते हैं. जिसका कई लोग लाभ ले रहे हैं.

संस्था की इस मुहिम को आमजन का लगातार सहयोग मिल रहा है. इस कार्य के बारे में जानकारी देते कपड़ा बैंक संस्था के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि संस्था पिछले दो सालों से कपड़ा बैंक बनाकर गर्मी में गर्मी के कपड़े व सर्दी में सर्दी के कपड़े वितरित कर रही है. जिसमें लगातार जनसहयोग मिल रहा है. वहीं कपड़ा बैंक से कपड़ा लेने आए व्यकित ने बताया कि उन्हें इससे बेहद मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details