हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर परिषद टोहाना चलाएगा अतिक्रमण और पोलीथीन के विरोध में अभियान - City Council tohana

नगर परिषद अधिकारी हिमांशु ने इस बारे में अपील जारी करते हुए कहा कि अतिक्रमण एक गैर कानूनी कार्रवाई है इसलिए जरूरी है कि जिन्होंने भी अतिक्रमण किया हुआ है वो इसे तुरंत प्रभाव से हटा लें

campaign against encroachment and polythene

By

Published : Nov 6, 2019, 10:07 PM IST

फतेहाबाद:नगर परिषद के दायरे में अतिक्रमण की वजह से यातायात की समस्या अक्सर गहरा जाती है इसको लेकर नगर परिषद ने शहरवासियों और व्यापार मंडल से सहयोग मांगते हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का अनुरोध किया है.

अतिक्रमण विरोध में अभियान चलाया जाएगा

नगर परिषद अधिकारी हिमांशु ने इस बारे में अपील जारी करते हुए कहा कि अतिक्रमण एक गैर कानूनी कार्रवाई है इसलिए जरूरी है कि जिन्होंने भी अतिक्रमण किया हुआ है वो इसे तुरंत प्रभाव से हटा लें. इसके लिए बार-बार नगर परिषद के द्वारा अपील जारी की जाती रही है अगर फिर भी कोई इस अतिक्रमण को नहीं हटाता तो उसे नगर परिषद के द्वारा हटा दिया जाएगा.

नगर परिषद टोहाना चलाएगा अतिक्रमण और पोलीथीन के विरोध में अभियान

उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापार मंडल टोहाना से भी सहयोग की अपील की है. नगर परिषद अधिकारी हिमांशु ने कहा है कि अतिक्रमण हटने से जहां शहर की खूबसूरती बढ़ेगी. वहीं इसका फायदा व्यापारियों को भी मिलेगा क्योंकि इससे यातायात सुगम हो पाएगा.

पॉलिथीन पर प्रतिबंध

वहीं क्षेत्र में पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए विभाग ने अब कमर कस ली है. नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा पूरे शहर में मुनादी भी करवाई जा चुकी है नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि टोहाना क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए उन्हें उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देश प्राप्त हैं जिसके तहत एक स्पेसिफिक पॉलिथीन का प्रयोग किया जा सकता है इसके अलावा सभी तरह का पॉलिथीन नगर परिषद के दायरे में प्रतिबंध रहेगा.

अब तक 10 हजार तक का जुर्माना

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद के अधिकारी हिमांशु ने बताया कि अब तक 10 हजार तक का जुर्माना भी पॉलिथीन मामले में नगर परिषद के द्वारा परिषद के द्वारा लगाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- 550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details