फतेहाबाद:नगर परिषद के दायरे में अतिक्रमण की वजह से यातायात की समस्या अक्सर गहरा जाती है इसको लेकर नगर परिषद ने शहरवासियों और व्यापार मंडल से सहयोग मांगते हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का अनुरोध किया है.
अतिक्रमण विरोध में अभियान चलाया जाएगा
नगर परिषद अधिकारी हिमांशु ने इस बारे में अपील जारी करते हुए कहा कि अतिक्रमण एक गैर कानूनी कार्रवाई है इसलिए जरूरी है कि जिन्होंने भी अतिक्रमण किया हुआ है वो इसे तुरंत प्रभाव से हटा लें. इसके लिए बार-बार नगर परिषद के द्वारा अपील जारी की जाती रही है अगर फिर भी कोई इस अतिक्रमण को नहीं हटाता तो उसे नगर परिषद के द्वारा हटा दिया जाएगा.
उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापार मंडल टोहाना से भी सहयोग की अपील की है. नगर परिषद अधिकारी हिमांशु ने कहा है कि अतिक्रमण हटने से जहां शहर की खूबसूरती बढ़ेगी. वहीं इसका फायदा व्यापारियों को भी मिलेगा क्योंकि इससे यातायात सुगम हो पाएगा.