फतेहाबाद: टोहाना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 250 ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेज दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि सीआईए की टीम ने हिसार रोड पर स्थित गांव भीमेवाला से एक व्यक्ति को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया की पकड़ा गया आरोपी जींद जिले के जाजनवाला गांव का रहने वाला है जो यहां से अफीम लेकर जा रहा था. आरोपी का नाम सतीश कमार है जो टोहाना में किसी नशा तस्कर से पिछले काफी समय से अफीम ले रहा था.
टोहाना में CIA ने 250 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार टोहाना डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अफीम के सप्लायर की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे हिसार की जेल में भेज दिया है.
ये भी पढ़िए: हिसार:मामूली कहासुनी पर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
उन्होंने बताया कि सीआईए पुलिस टीम एएसआई ओम प्रकाश के नेतृत्व में हिसार रोड पर स्थित गांव भीमेवाला में गश्त कर रही थी. उसी दौरान गांव भीमेवाला की तरफ से आए उक्त व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई.