फतेहाबाद: चिरायु हरियाणा योजना (Chirayu Haryana Yojana) के तहत नई सर्वे लिस्ट में शामिल किए गए लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे गए. इस नई सर्वे लिस्ट के अनुसार शहर में करीब साढ़े 3 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे जाएंगे. फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम (Fatehabad MLA Dura Ram) ने आयुष्मान कार्ड बांटकर योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक दुड़ाराम ने कहा कि इस योजना से गरीब आदमी का भला होगा और उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
चिरायु हरियाणा योजना के तहत फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए. नगर परिषद कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए दुड़ाराम थे. इस दौरान नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र खींची और उपप्रधान सविता टुटेजा भी उपस्थित रहे. विधायक दुड़ाराम ने कहा कि नई लिस्ट के मुताबिक फतेहाबाद में साढ़े 3 लाख लोगों को नए आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे.