फतेहाबादः लोकतंत्र के महापर्व में देश का हर नागरिक संजीदा हो जाए तो सतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ सन्देश दिया टोहाना के स्कूली बच्चों ने. इन बच्चों ने हाथ में पोस्टर लेकर सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों से मतदान का आह्वान किया.
फतेहाबाद: बड़ों को सीख देने सड़क पर उतरे बच्चे, बोले-आपका वोट है आपकी आवाज
आपका वोट आपका अधिकार है, आपका वोट आपकी आवाज है. इसी सन्देश को लेकर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली.
मतदान की अपील करते स्कूली बच्चे
इस दौरान बच्चों ने बच्चों ने सन्देश दिया कि वोट हमारा अधिकार है. इससे बेहतर सरकार को चुना जा सकता है. इसी से देश का विकास होता है. इसलिए हम सब को मतदान अवश्य करना चाहिए. बच्चों ने लोगों से अपील की कि 12 मई को वोट अवश्य करें.
Last Updated : May 11, 2019, 1:15 PM IST