हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बच्चों ने गुल्लक तोड़कर सीएम कोरोना राहत फंड में दिए 7427 रुपये

फतेहाबाद में चार बच्चों ने सीएम कोरोना राहत फंड में 7 हजार 4 सौ 27 रुपये दान दिए हैं. इन बच्चों ने ये रुपये पिछले करीब 5 सालों में जोड़े थे. बच्चों के इस काम की चारों ओर प्रशंसा हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

children break piggy bank in fatehabad
children break piggy bank in fatehabad

By

Published : Apr 8, 2020, 6:52 PM IST

फतेहाबाद: कोरोना महामारी से लड़ाई में सरकार की मदद के लिए अब बच्चे भी सामने आने लगे हैं. फतेहाबाद के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़कर मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड मे 7427 रुपये की राशि दान की है.

बच्चों ने दिए सीएम राहत फंड में रुपये

बच्चों का कहना है कि उन्हें ये प्रेरणा टीवी न्यूज से मिली. कुछ लोग कोरोना राहत फंड में दान कर रहे हैं, इसी को लेकर उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने अपनी गुल्लक तोड़कर 7427 रुपये की राशि सीएम कोरोना राहत फंड में दान कर दी. ये राशि लेने के लिए फतेहाबाद के ट्रैफिक एसएचओ रामधन सिंह बच्चों के घर मॉडल टाउन पहुचे. जहां पर घर में एंट्री से पहले बच्चों ने ट्रैफिक एसएचओ रामधन सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाए. उसके बाद मकान के अंदर उनकी एंट्री हुई.

बच्चों ने गुल्लक तोड़कर सीएम कोरोना राहत फंड में दिए 7427 रुपये

कार्तिक गर्ग ने अपने तीन भाई बहनों के साथ मौके पर ही गुल्लक तोड़कर 7427 रुपये की राशि पुलिसकर्मियों को दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दान वाले बच्चे कार्तिक ने बताया कि वो 5 साल से इस गुल्लक में पैसे डाल रहे थे लेकिन आज उनकी इस राशि को कोरोना राहत के लिए दान कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां

राशि लेने के लिए मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसएचओ रामधन सिंह ने बताया कि बच्चों ने जो राशि दी है, ये राशि एसडीएम महोदय के मार्फत वे सीएम कोरोना राहत फंड में जमा करवा दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने बच्चों की काफी प्रशंसा की और उनकी बच्चों की इस पहल को काफी अच्छा बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details