हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपने ही रिश्तेदारों को दो बार बेचा बच्चा, खरीदने वाले ने की शिकायत - बच्चा बेचा

जिले से एक व्यक्ति द्वारा बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है. जिसने बच्चा खरीदा है उसने ही पुलिस में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. आरोप ऐसा भी लगाया गया है कि बच्चे को किडनैप कर बेचा गया है.

बच्चा खरीद फरोख्त की जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 26, 2019, 10:12 AM IST

Updated : May 26, 2019, 11:48 AM IST

फतेहाबाद: जिले से बच्चे की खरीद फरोख्त का मामला समाने आया है. यहां एक बच्चे को 15 हजार में बेचा गया. बताया जा रहे है कि इससे पहले बच्चे को बूआ को भी बेचा गया था. बाद में जिसे ये बच्चा दिया गया उसने हलफनामा भी दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

सुंदर ने गांव के ही एक व्यक्ति धर्मपाल से बच्चा गोद लेने की बात कही थी. इस पर धर्मपाल ने सुंदर को करीब 5 महीने पहले एक बच्चा गोद दिलाया था. कहीं से बच्चे की किडनैपिंग की सूचना मिलने पर सुंदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. धर्मपाल ने बच्चा गोद दिलाने के लिए सुंदर से 15 हजार रुपये भी लिए थे.

इस मामले में पुलिस ने धारा 363, 370 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में धर्मपाल ने सुंदर को धमकी भी दी है. फिलहाल पुलिस जांच मे जुटी है.

Last Updated : May 26, 2019, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details