हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही पड़ी भारी, गर्भ में बच्चे की मौत - फतेहाबाद संजीवनी अस्पताल

संजीवनी नामक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापवाही के आरोप लगाए हैं. पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Child dies in private hospital in fatehabad
Child dies in private hospital in fatehabad

By

Published : Feb 25, 2020, 4:22 PM IST

फतेहाबाद: सिरसा रोड स्थित संजीवनी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर अस्पताल के मालिक डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है.

प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही

बताया जा रहा है कि गांव मुसा थेड़ी निवासी कुलविंदर कौर डिलीवरी के लिए संजीवनी अस्पताल में लाई गई. इससे पहले कुलविंदर कौर का इलाज संजीवनी अस्पताल में ही चल रहा था. संजीवनी अस्पताल में तैनात डॉ. गीता चौधरी के ना होने के बावजूद भी स्टाफ और अन्य डॉक्टरों ने पीड़िता को काफी देर तक रोके रखा. इसके बाद उसकी डिलीवरी करवाई गई तो बच्चा मृत निकला.

प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही पड़ी भारी, गर्भ में बच्चे की मौत

डॉक्टर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत!

जच्चा-बच्चा के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता कुलविंदर कौर के भाई राजेंद्र सिंह की शिकायत पर अस्पताल के मालिक हरपाल ढाका, डॉ. सरोज तिवारी, गीता चौधरी और अन्य स्टाफ पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढे़ं-AJL प्लॉट आवंटन मामले में हुई सुनवाई, ED ने बचाव पक्ष को दिए दस्तावेज

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने राजेंद्र सिंह की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों पर धारा 304 ए गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी यादविंदर सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: गोहाना से आगरा जाने के लिए अब मिलेगी सीधी बस सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details