हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट मामले में बोले सीएम मनोहर लाल- दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट मामले में बयान दिया. उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस काम कर रही है, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

chief minister manohar lal statement in sonali phogat sandle case
सोनाली फोगाट मामले पर सीएम मनोहर लाल ने दिया बयान

By

Published : Jun 9, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:38 PM IST

फतेहाबाद:रतिया इलाके में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जो भी कार्रवाई होगी वो साफ होगी. निर्दोश को सजा नहीं होने देंगे.

सीएम ने इस मामले में कहा कि पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों की जांच की जा रही है और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी.

सोनाली फोगाट मामले पर सीएम मनोहर लाल का बयान, देखिए वीडियो

क्या था मामला?

बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

इस मामले में पुलिस ने सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, तो वहीं सोनाली फोगाट की भी शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

मामले में होने लगी है राजनीति

जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था. रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशानाकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार निशाना साधते हुए सवाल दागे कि क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? साथ ही सरकार ये भी बताए कि अपनी नेता की इस हरकत पर कार्रवाई कब करेंगे.

गृहमंत्री ने भी दिया सही कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में गृह मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी. ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' के दौरान सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा

Last Updated : Jun 9, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details