हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में छठ पर्व के मौके पर नहीं दिखा प्रशासन का प्रबंधन - टोहाना छठ त्योहार सेलिब्रेशन

टोहाना में छठ पर्व के मौके पर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की तैयारियां नहीं दिखी. अव्यवस्था के बीच लोगों ने इस त्योहार को मनाया.

Chhath celebration in tohana
Chhath celebration in tohana

By

Published : Nov 21, 2020, 9:30 AM IST

फतेहाबाद: जिले में छठ का पर्व मनाया गया. लेकिन इस त्योहार को लेकर प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की तैयारियां नहीं मिली. छठ पर्व पर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के कोई प्रबंध या मुस्तैदी नहीं देखी गई. अव्यवस्था के माहौल में श्रद्धालु छठ पर्व को मनाने को मजबूर हुए.

देश व प्रदेश में आज छठ का त्योहार भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया. इस त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. श्रद्धालु सुबह से ही टोहाना के रेलवे रोड पर स्थित नहर के किनारे इकट्ठे हो गए. कुछ श्रद्धालु पानी में भी काफी देर तक खड़े रहे. इस नहर की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की बेरुखी नजर आई.

टोहाना: छठ पर्व के मौके पर नहीं दिखा प्रशासन का प्रबंधन, अव्यवस्था के बीच मना त्योहार

प्रशासन की तरफ से यहां कोरोना महामारी और अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई प्रबंध नहीं देखे गए. श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन की इस त्योहार को लेकर टोहाना में बेरुखी ही रहती है. उन्होंने बताया कि वो पिछले 10 सालों से टोहाना में रह रहे हैं. वह इस त्योहार को यहां पर भी परंपरागत रूप से मनाते आ रहे हैं. इस त्योहार के प्रति उनकी श्रद्धा व विश्वास है, जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष वो यहां नहर किनारे आकर इस त्योहार का समापन करते हैं.

ये भी पढ़ें- कैथल: स्वास्थ्य विभाग के 63 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details