फतेहाबाद: जिले में छठ का पर्व मनाया गया. लेकिन इस त्योहार को लेकर प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की तैयारियां नहीं मिली. छठ पर्व पर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के कोई प्रबंध या मुस्तैदी नहीं देखी गई. अव्यवस्था के माहौल में श्रद्धालु छठ पर्व को मनाने को मजबूर हुए.
देश व प्रदेश में आज छठ का त्योहार भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया. इस त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. श्रद्धालु सुबह से ही टोहाना के रेलवे रोड पर स्थित नहर के किनारे इकट्ठे हो गए. कुछ श्रद्धालु पानी में भी काफी देर तक खड़े रहे. इस नहर की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की बेरुखी नजर आई.