फतेहाबाद: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. एक ऐसा ही मामला टोहाना के गांव हैदरवाला से सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने एक किसान का विश्वास जीत कर उसे सस्ता सोना दिलाने के नाम पर उससे 25 लाख रुपये की ठगी कर ली है.
अब इस मामले की शिकायत पीड़ित के द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद मामला सामने आया है. बता दें कि अबकी बार सस्ता सोना दिलाने का झांसा देने वालों का शिकार बना टोहाना के गांव हैदरवाला का मनदीप उर्फ घुग्गी जो कि पेशे से किसान है.
सस्ता सोना दिलाने के नाम पर हुई 25 लाख रुपये की ठगी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-आखिर क्यों ट्रंप के दौरे का हरियाणा के किसान कर रहे हैं विरोध ?
किसान मनदीप का कहना है कि उसे विश्वास में लेकर ये ठगी की गई है. उसने से सस्ता सोना अपने बच्चों की शादी के लिए लेना था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ लाखों रुपये की ठगी हो जाएगी. उसने मामले को विस्तार से बताते हुए पुलिस प्रशासन से अपील की है कि ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे इंसाफ दिलवाया जाए.
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही डीएसपी टोहाना उमेद सिंह ने आमजन से अपील भी की है कि वो इस तरह के ठगों से सावधान रहे. सस्ता सोना खरीदने के झांसे में आकर ठगी का शिकार न हो.