फतेहाबाद: जिले में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की जगह अब फतेहाबाद के डीसी ध्वजारोहण करेंगे और मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे. फतेहाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में मुख्य अतिथियों के कार्यक्रम को लेकर बदलाव किया गया है.
कई जगहों पर किसानों के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सरकार के मंत्रियों के विरोध का ऐलान किया गया था. इसके चलते प्रदेश सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और अब मुख्य अतिथियों की नई लिस्ट जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल, सीएम और कई मंत्रियों के कार्यक्रमों में हुआ बदलाव