हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Chandrashekhar Azad Attack: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने की जेड प्लस सुरक्षा की मांग

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर हमले (Chandrashekhar Azad Attack) का पूरे देश में विरोध हो रहा है. हरियाणा में भी गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस बीच सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर का हालचाल जानने वालों का भी तांता लगा है. हरियाणा के पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी चंद्रशेखर आजाद से मिलने के लिए सहारनपुर पहुंचे.

Sakshi Malik meets Chandrashekhar Azad
bajrang punia meets Chandrashekhar Azad

By

Published : Jun 29, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 4:19 PM IST

चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा की मांग.

फतेहाबाद: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर हमले को लेकर हरियाणा में भी विरोध हो रहा है. गुरुवार को फतेहाबाद लघु सचिवालय में भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और हमले के खिलाफ नारेबाजी की. भीम आर्मी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम फतेहाबाद डीसी को ज्ञापन सौंपा. फतेहाबाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भीम आर्मी के सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-हमलावरों की कार बरामद, चंद्रशेखर आजाद ने की अपील- मैं स्वस्थ हूं, आप लोग शांति बनाए रखें

चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा की मांग- चंद्रशेखर पर हमले के खिलाफ फतेहाबाद में नारेबाजी कर रहे भीम आर्मी के सदस्यों का कहना है कि अगर 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और चंद्रेशखर को जेड फ्लस सुरक्षा नहीं दी जाती, तो भीम आर्मी पूरे हरियाणा में प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन के दौरान अगर कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी के कार्यकर्ता.

बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने की मुलाकात-फायरिंग में घायल भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को देखने के लिए गुरुवार को ओलंपियन बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी सहारनपुर पहुंचे. पहलवानों ने चंद्रशेखर से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की. रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन का चंद्रशेखर आजाद ने भी समर्थन किया था और जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में शामिल हुए थे. चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने ट्वीट किया.

चंद्रशेखर आजाद भाई पर हमले की खबर से चिंतित हूं. हमलावरों पर तुरंत कार्रवाही होनी चाहिये. चंद्रशेखर भाई बहुत मजबूत इंसान हैं, हर आंदोलन में आगे खड़े मिलते हैं. कायरता पूर्ण हमले उन्हें न हरा सकते हैं और न ही झुका सकते हैं. जोहार चंद्रशेखर भाई. साक्षी मलिक, पहलवान

चंद्रशेखर आजाद पर हमले की खबर सामने आते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गये. इस हमले का देशभर में विरोध हुआ. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इस हमले की निंदा की और योगी सरकार के राज में गुडाराज का आरोप लगाया. हरियाणा में भी भीम आर्मी के सदस्य बड़ी संख्या में हैं. हरियाणा में हुए कई प्रदर्शनों में चंद्रशेखर हिस्सा ले चुके हैं.

दरअसल 28 जून को उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. चार राउंड हुई इस फायरिंग में एक गोली चंद्रशेखर की कमर पर लगी थी. हलांकि गोली उनको बस छूकर निकल गई और वो बाल-बाल बच गए. उन्हें सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे. वरदात के बाद से सभी हमलावर हैं.

ये भी पढ़ें-देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

Last Updated : Jun 29, 2023, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details