फतेहाबाद: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर हमले को लेकर हरियाणा में भी विरोध हो रहा है. गुरुवार को फतेहाबाद लघु सचिवालय में भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और हमले के खिलाफ नारेबाजी की. भीम आर्मी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम फतेहाबाद डीसी को ज्ञापन सौंपा. फतेहाबाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भीम आर्मी के सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-हमलावरों की कार बरामद, चंद्रशेखर आजाद ने की अपील- मैं स्वस्थ हूं, आप लोग शांति बनाए रखें
चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा की मांग- चंद्रशेखर पर हमले के खिलाफ फतेहाबाद में नारेबाजी कर रहे भीम आर्मी के सदस्यों का कहना है कि अगर 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और चंद्रेशखर को जेड फ्लस सुरक्षा नहीं दी जाती, तो भीम आर्मी पूरे हरियाणा में प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन के दौरान अगर कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने की मुलाकात-फायरिंग में घायल भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को देखने के लिए गुरुवार को ओलंपियन बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी सहारनपुर पहुंचे. पहलवानों ने चंद्रशेखर से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की. रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन का चंद्रशेखर आजाद ने भी समर्थन किया था और जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में शामिल हुए थे. चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने ट्वीट किया.