फतेहाबाद : फतेहाबाद में चैन स्नैचिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला फतेहाबाद अग्रवाल कॉलोनी (Agrawal Colony Fatehabad) की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि वह वीरवार सुबह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी दो बाइक सवार उसके घर के बाहर आकर रुक गए. उनमें से एक युवक ने बाइक को स्टार्ट ही रखा. महिला ने बताया कि युवक किसी मिस्त्री का पता पूछने के बहाने उसके पास पहुंचा और मौका देखते ही उसके गले की चेन छीनकर फरार हो गया.
घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुआ बाइक सवार - फतेहाबाद क्राइम न्यूज
फतेहाबाद के अग्रवाल कॉलोनी में घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला के गले से दो बाइक सवारों सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. चेन स्नैचिंग की ये वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
पीड़ित महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि वह उन दो बाइक सवारों को नहीं जानती थी. वह जब तक वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही युवक ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली और बाइक लेकर खड़े दूसरे साथी के साथ फरार (chain snatching in Fatehabad) हो गया. महिला ने शोर भी मचाया लेकिन भीड़ इकट्ठा होने से पहले ही बाइक सवार भाग निकले.
महिला ने बताया कि उसके गले में दो तोले के करीब सोने की चेन थी. घटना सुबह करीब 6:15 बजे की है. फतेहाबाद के अग्रवाल कॉलोनी में हुई इस घटना के बारे में पीड़ित महिला ने अपने कॉलोनी के रहने वाले लोगों को बताया. कॉलोनी के लोगों ने महिला की बात सुनकर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. बाइक सवारों का चेन छीनकर फरार होने की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.