हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दिनहदाड़े बुजुर्ग से की चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात - फतेहाबाद महिला से चैन स्नैचिंग

फतेहाबाद की कैंटर यूनियन के पास से सब्जी खरीद कर वापस लौट रही एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग करने का मामला सामने आया है.

fatehabad chain snatching CCTV
fatehabad chain snatching CCTV

By

Published : Mar 31, 2021, 8:58 PM IST

फतेहाबाद:कैंटर यूनियन के पास से सब्जी खरीद कर वापस लौट रही एक महिला के गले से सोने की तबीजी छीनने का मामला सामने आया है. दरअसल, बुधवार को दिने में महिला कैंटर यूनियन के सामने लगने वाली सब्जी की रेहड़ियों से सब्जी खरीद कर वापस लौट रही थी तभी अचानक एक युवक ने महिला के गले से सोने की तबीजी छीनी और फरार हो गया.

पीड़ित महिला बाला देवी गांव हिजरांवा कला की रहने वाली हैं. महिला की पोती के द्वारा तबीजी छीनकर भागे युवक का पीछा भी किया गया, लेकिन युवक भागने में कामयाब रहा. पास के होटल में लगे सीसीटीवी में युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

फतेहाबाद में दिनहदाड़े बुजुर्ग से की चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें-हत्या केस में गवाह को धमकाने के आरोपी को सीआईए-1 की टीम ने किया काबू

फिलहाल मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि वह सब्जी खरीद कर वापस लौट रही थी तो फुटपाथ के पास अचानक एक युवक आया और उसके गले से सोने की तबीजी छीन कर ले गया. शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में सेनेटरी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details