फतेहाबाद: फतेहाबाद की राजीव कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चार युवकों ने पीट-पीटकर सरेआम हत्या कर दी. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें चार युवक 26 साल के रविंद्र पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते दिखाई दे रहे. इन युवकों ने लाठी-डंडों और गली में पड़े सीवरेज के ढक्कन से वार करके रविंद्र को मौत के घाट उतार दिया.
मारपीट करने वालों में महिला भी शामिल
मारपीट करने वाले चार लोगों सुनीता नाम की एक महिला भी दिखाई दे रही है, जो कि अपने पति को पिटाई के लिए डंडा दे रही है. इन 4 लोगों ने सिर्फ 25 सेकंड में रविंद्र पर इतने वार किए की उसे मौत की नींद सुला दिया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में निर्मम हत्या, पहले शराब पिलाई फिर तेजधार हथियार से हत्या कर कुत्ते से नुचवाया