फतेहाबाद: शहर में सिरसा रोड पर स्थित दीप होटल के बाहर मामूली सी बात को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक दुसरे पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसकी वजह से आस पास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला करने की ये तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं.
दोनों पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर
दोनों पक्षों में हुए बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि होटल दीप के बाहर दो पक्षों में उंची आवाज में बात करने को लेकर बवाल हुआ था. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों गुट के लोग एक दूसरे को लेकर ईंट पत्थर से हमला करने लगे. जिसमें आस पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए.