हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: मामूली सी बात पर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, सीसीटीवी में तस्वीरें कैद - फतेहाबाद क्राइम न्यूज

फतेहाबाद के सिरसा रोड पर स्थित दीप होटल के बाहर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. जिसमें दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया.

cctv captured fighting between two groups outside the hotel in fatehabad
फतेहाबाद: मामूली सी बात पर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

By

Published : Oct 5, 2020, 4:19 PM IST

फतेहाबाद: शहर में सिरसा रोड पर स्थित दीप होटल के बाहर मामूली सी बात को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक दुसरे पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसकी वजह से आस पास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला करने की ये तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं.

दोनों पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर

दोनों पक्षों में हुए बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि होटल दीप के बाहर दो पक्षों में उंची आवाज में बात करने को लेकर बवाल हुआ था. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों गुट के लोग एक दूसरे को लेकर ईंट पत्थर से हमला करने लगे. जिसमें आस पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए.

फतेहाबाद: मामूली सी बात पर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

सीसीटीवी में कैद हुआ मारपीट का वीडियो

पुलिस का कहना है कि इस मारपीट में कई दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है और इस हंगामे की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. इस मामले में फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने इलाके के थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. डीएसपी का कहना है कि झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष को लोगों से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कि गई है लेकिन पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले में ये बेटियां जगा रहीं महिला उत्थान की अलख

ABOUT THE AUTHOR

...view details