फतेहाबाद: जूवेनाइल कोर्ट की मैजिस्ट्रेट की शिकायत पर जिला परिषद के चेयरमैन राजेश कंसवा पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड कोर्ट में प्रिंसिपल मैजिस्ट्रेट मीता कोहली की शिकायत पर पुलिस ने की कारवाई की है. बताया जा रहा है कि विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हो हुआ था. इसके पहले भी गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो चुका है.
बता दें कि राजेश कसवा के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है. राजेश कसवा के साथ एओ दिलीप कुमार को भी नामजद किया गया है. जुवेनाइल कोर्ट और जिला परिषद भवन एक ही इमारत में स्थित है. बताया जा रहा है जुवेनाइल कोर्ट की प्रिंसिपल मैजिस्ट्रेट मीता कोहली की गाड़ी और जिला परिषद के चेयरमैन राजेश कसवा की गाड़ी जुवेनाइल कोर्ट के बाहर खड़ी थी.