हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना के गांव लल्लूवाल में पति पर लगे पत्नी को जलाकर मारने के आरोप - फतेहाबाद क्राइम न्यूज

टोहाना के गांव लल्लूवाल में एक शख्स पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी के बेटे ने थाने में अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

case filed against husband for burning wife to death in lalluwal village of tohana in fatehabad
फतेहाबाद: टोहाना के गांव लल्लूवाल में पति पर लगे पत्नी को जलाकर मारने के आरोप

By

Published : Oct 6, 2020, 7:10 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के गांव लल्लूवाल में एक शख्स पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी के बेटे ने थाने में अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाया

पुलिस ने बताया कि गांव लल्लूवाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची सदर पुलिस की टीम ने मृतका के बेटे के बयान पर उसके पिता के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

टोहाना के गांव लल्लूवाल में पति पर लगे पत्नी को जलाकर मारने के आरोप

पुलिस को दिए बयान में लल्लूवाल गांव निवासी रणधीर ने बताया कि 4 सितंबर को रात करीब 10 बजे उसके पिता मलखान ने उसकी मां ओमवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उसने बताया कि इलाज के दौरान उसकी माता की मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details