हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सस्ती शराब की मुनादी, शराब ठेकेदार सहित 3 पर केस - फतेहाबाद शराब मुनादी केस दर्ज

दो दिन पहले सस्ती शराब बेचने की मुनादी पूरे शहर में करवाई गई थी. जब मामला संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने आनन-फानन में ठेकेदार और दो रिक्शा चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

case against three in fatehabad liqour allurement case
फतेहाबाद में सस्ती शराब की मुनादी, शराब ठेकेदार सहित 3 पर केस

By

Published : Aug 3, 2020, 3:20 PM IST

फतेहाबाद: पंजाब के तरनतारन में शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद हरियाणा के शराब ठेकेदार ने शराब बेचने का नया तरीका निकाल लिया है. पूरे शहर में सस्ती शराब को लेकर मुनादी कराई जा रही है. ऐसे ही एक रिक्शा चालक का वीडियो सामने आया है, जो शहरभर में घूमकर शराब बेचने की मुनादी कर रहा है.

अभी तक आपने रेडीमेड कपड़ या फिर अन्य सामान पर भारी छूट को लेकर मुनादी सुनी होगी, लेकिन हरियाणा के शराब ठेकेदारों ने अब शराब को लेकर इस तरह की मुनादी शुरू कर दी है. पंजाब के तरनतारन में शराब पीकर लगातार कई लोगों की मौत के बाद हरियाणा के शराब ठेकेदारों ने अपनी शराब बेचने के लिए ये नया तरीका निकाला है.

फतेहाबाद में सस्ती शराब की मुनादी, शराब ठेकेदार सहित 3 पर केस

फतेहाबाद के शराब ठेकेदारों की ओर से शहर में सस्ती और बढ़िया शराब को लेकर मुनादी करवाई जा रही है. इस दौरान शराब ठेकेदार ये दावा कर रहे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति उनकी शराब को गलत साबित करता है तो उसे 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:CBI कर सकती है सोनीपत शराब घोटाले की जांच, राज्यसभा सांसद ने दिए संकेत

शराब ठेकेदार सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज

वहीं एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने शराब ठेकेदार सुरेंद्र कुमार और रिक्शा चालक विजय और बंसी लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार की ओर से शहर में सुरक्षित और अच्छी शराब को लेकर मुनादी करवाई जा रही थी, जो कि एक्साइज एक्ट के अंदर क्राइम है. इसके बाद एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने शराब ठेकेदार और रिक्शा चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details