फतेहाबाद: पंजाब के तरनतारन में शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद हरियाणा के शराब ठेकेदार ने शराब बेचने का नया तरीका निकाल लिया है. पूरे शहर में सस्ती शराब को लेकर मुनादी कराई जा रही है. ऐसे ही एक रिक्शा चालक का वीडियो सामने आया है, जो शहरभर में घूमकर शराब बेचने की मुनादी कर रहा है.
अभी तक आपने रेडीमेड कपड़ या फिर अन्य सामान पर भारी छूट को लेकर मुनादी सुनी होगी, लेकिन हरियाणा के शराब ठेकेदारों ने अब शराब को लेकर इस तरह की मुनादी शुरू कर दी है. पंजाब के तरनतारन में शराब पीकर लगातार कई लोगों की मौत के बाद हरियाणा के शराब ठेकेदारों ने अपनी शराब बेचने के लिए ये नया तरीका निकाला है.
फतेहाबाद के शराब ठेकेदारों की ओर से शहर में सस्ती और बढ़िया शराब को लेकर मुनादी करवाई जा रही है. इस दौरान शराब ठेकेदार ये दावा कर रहे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति उनकी शराब को गलत साबित करता है तो उसे 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.