हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: टोहाना की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, निकाली गई कैंडल मार्च

टोहाना में हाथरस कांड में पीड़िता को न्याय दिलवाने के समर्थन में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया. कैंडल मार्च में केंद्र सरकार और यूपी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

candle march protest in tohana over hathras case
candle march protest in tohana over hathras case

By

Published : Oct 1, 2020, 10:24 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और हाथरस कांड में पीड़िता को न्याय दिलवाने के समर्थन में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया. ये कैंडल मार्च टोहाना के सभी प्रमुख बाजारों से होता हुआ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर आकर समाप्त हुआ.

इस कैंडल मार्च का आयोजन बहुजन समाज के द्वारा किया गया. इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का बैनर नजर नहीं आया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पीड़िता को न्याय दो और दोषियों को फांसी की सजा दो के नारे लगाए. कैंडल मार्च में केंद्र सरकार और यूपी सरकार के विरोध में भी जमकर नारेबाजी की गई.

टोहाना की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, निकाली गई कैंडल मार्च

इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल राजेश पेटवार ने बताया कि ये प्रदर्शन बहन को इंसाफ दिलवाने और दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन को बहुजन समाज ने आयोजित किया है. ये किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ से नहीं है. इसमें सभी लोगों ने अपनी भूमिका निभाते हुए अपनी इच्छा से भागीदारी की है.

ये भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद टोहाना में निकाली गई कैंडल मार्च

उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. सैकड़ों की संख्या में लोग जब टोहाना की सड़कों पर उतरे तो सभी रास्ते जाम नजर आए. इसी तरह के प्रदर्शन इस वक्त देश के अलग-अलग कोनों में देखे जा सकते हैं. अब देखना ये होगा कि इन प्रदर्शनों का केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर क्या फर्क पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details