फतेहाबाद: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मृत्यु के बाद देशभर में शोक और गुस्से का माहौल है. जगह-जगह पर शोक सभाएं और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. इसी कड़ी में टोहाना में भी एक कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च में दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद टोहाना में निकाली गई कैंडल मार्च, देखें वीडियो इस मौके पर सभी जन संगठन प्रतिनिधि टोहाना की रेलवे रोड पर स्थित लक्कड़ मार्केट में जमा हुए. उन्होंने गैंगरेप पीड़िता की तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाकर अपनी भावनाएं प्रकट की. इसके बाद वो रेलवे रोड पर कैंडल मार्च के रूप में निकले और दोषियों को सजा दो, दोषियों को फांसी दो के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा
इस मौके पर आयोजन में शामिल हुए धीरज गाबा ने कहा कि आज के वक्त में साफ देखने को मिल रहा है कि सरकार और प्रशासन की संवेदनाएं मर चुकी हैं. एक गैंगरेप पीड़िता को लेकर किस तरह की संवेदनहीनता सरकार और प्रशासन में है वह साफ देखी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर न्याय नहीं मिलता तो आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में इसको लेकर रोष का माहौल है. सरकार को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.