हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पराली पर सैटेलाइट से नजर, टोहाना में 370 जगह पराली जलाने के मामले आए समाने - फतेहाबाद समचार

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न सख्त कदम उठाते हुए सैटेलाइट के जरिए पराली जलाने वालों पर नजर रख रहा है.

burning stubble in tohana

By

Published : Nov 4, 2019, 9:58 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल में पराली जलाने के मामले पर कृषि विभाग ने सैटेलाइट से सीधी निगाह रखी है. कृषि विभाग के अनुसार अबकी बार उनके पास सेटेलाइट से 370 मामले दर्ज किए गए हैं जिसकी मौके पर गांव पटवारी कृषि विभाग अधिकारी, ग्राम सचिव के द्वारा जाकर लोकेशन ट्रेस करके जांच की गई.

'सैटेलाइट से सीधी निगाह'

इस जांच में सामने आया कि 135 जगह पर पराली आगजनी की कोई घटना नहीं मिली. वहीं 137 स्थान जो चिह्निन्त हुए जिसकी उपमंडल के विभिन्न थानों में शिकायत दे दी गई है.
कृषि विभाग के अधिकारी मुकेश महला ने बताया कि अभी 80 के करीब पराली आगजनी की लोकेशन जांच के दायरे में हैं जल्दी ही इनकी शिकायत भी निकटवर्ती थानों में दी जाएगी.

पराली पर सैटेलाइट से नजर, देखें वीडियो

पराली जलाने पर रोक

आपको बता दें कि पराली जलाने से प्रदूषण हो रहा है. पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशान हो रही है. हरियाणा के कई शहर में स्मोग को चादर छाई हुई है. जिसको देखते हुए सरकार पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर नजर रखे हुए हैं. प्रशासन ने किसानों को पराली नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं. जो किसान पराली जला रहा है उस पर प्रशासन भारी जुर्माना कर रहा है. प्रशासन सैटेलाइट से खेतों पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि कैथल में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभाग ने 133 किसानों को करीब साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details