फतेहाबाद: टोहाना के जाखल मंडी में करोड़ों रुपये की लागत से नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे मल्टीपर्पज सेंटर के वाटर टैंकर में सांड गिर गया. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से आवारा सांड को बाहर निकाल लिया गया.
फतेहाबादः टैंक में गिरा सांड, घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला - हिंदी समाचार
टैंक में गिरे सांड को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया.
टैंक में गिरा सांड
ये भी पढ़ें- 'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध, कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस हादसे के बाद से लोगों में भय का महौल है. लोगों ने नगर पालिका से इसकी चारदीवारी करवाने की मांग की है ताकि कोई बच्चा इस गड्ढे में न गिर जाए. जाखल निवासी संजय कुमार ने कहा कि ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. ठेकेदार को पहले चारों तरफ बाउंड्री लगानी चाहिए ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो.