फतेहाबाद: प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसमें टोहाना का नाम बार-बार दुर्घटनाओं की वजह से शामिल हो जाता है. यहां के साडों के लड़ते वीडियो भी लगातार वायरल होते हैं. इस बार टोहाना के सांड फिर से सुर्खियों में है. एक बुजुर्ग बंशी सेठी जो शाम को घुमकर घर की तरफ वापस जा रहा था. उसी दौरान बुजुर्ग को सांड ने अपने सींघ से उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
प्रशासन के कैटल फ्री दावे की खुली पोल, सांड की टक्कर से बुजुर्ग की मौत - topnews
टोहाना इलाके में प्रशासन के कैटल फ्री दावे की पोल खुल गई. सांड की टक्कर से घायल बुजुर्ग बंशी सेठी की मौत हो गई. मतृक के परिजनों ने कहा कि सिरसा मे मुख्यमंत्री से मिलकर प्रशासन के खिलाफ शिकायत देंगे. पुलिस ने कार्रवाई कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.
मृतक के भाई टेकचन्द ने बताया कि उसका भाई प्रतिदिन की तरह घुम कर वापिस आ रहा था कि उसे एक सांड ने अपने सींघ से उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुचाया पर उसकी मौत हो चुकी थी. इससे पहले भी एक सांड ने उनके भाई को टक्कर मारी थी जिसका इलाज अभी चल रहा है. उनका कहना था कि इससे पहले भी प्रशासन से आवारा पशुओं को लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला.
शहर के थाना प्रभारी अरूणा ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक बुर्जग को एक साड ने टक्कर मार दी है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.