फतेहाबाद: गांव ढाणी भोजराज में एक भैंस का सिर कृषि यंत्र (कराही) में फंसने से गांव के लोग में हडकंप मच गया. ढाई घण्टे बाद मशीन के हिस्से को काटकर भैंस का सिर निकाला गया.
कृषि यंत्र में फंसा भैंस का सिर, ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर - election
फतेहाबाद के गांव ढाणी में एक भैंस का सिर अचानक कृषि यंत्र में फंस गया. ग्रामीणों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर से यंत्र को काटर भैंस का सिर निकाला.
कृषि यंत्र से बाहर निकालते भैंस का सिर
सरपंच ने बताया कि गांव के प्रताप गोदारा की भैंस कृषि यंत्र से बंधी हुई थी. इस दौरान भैंस ने कृषि यंत्र के नीचे घास को खाने की कोशिश की तो भैंस का सिर उसमें फंस गया. इसके बाद कटर की मदद से मशीन को काट कर भैंस को निकाला गया. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस का सिर बाहर निकाला गया.