हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि यंत्र में फंसा भैंस का सिर, ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

फतेहाबाद के गांव ढाणी में एक भैंस का सिर अचानक कृषि यंत्र में फंस गया. ग्रामीणों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर से यंत्र को काटर भैंस का सिर निकाला.

कृषि यंत्र से बाहर निकालते भैंस का सिर

By

Published : Jun 2, 2019, 1:55 PM IST

फतेहाबाद: गांव ढाणी भोजराज में एक भैंस का सिर कृषि यंत्र (कराही) में फंसने से गांव के लोग में हडकंप मच गया. ढाई घण्टे बाद मशीन के हिस्से को काटकर भैंस का सिर निकाला गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

सरपंच ने बताया कि गांव के प्रताप गोदारा की भैंस कृषि यंत्र से बंधी हुई थी. इस दौरान भैंस ने कृषि यंत्र के नीचे घास को खाने की कोशिश की तो भैंस का सिर उसमें फंस गया. इसके बाद कटर की मदद से मशीन को काट कर भैंस को निकाला गया. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भैंस का सिर बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details