फतेहाबाद: भूना इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों पर बुरा असर पड़ा. गांव नाढोड़ी में बरसात के दौरान आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई. फतेहाबाद शहर के नजदीक हल्की बारिश जबकि जिला के टोहाना जाखल और भुना में हुई तेज बारिश ओलावृष्टि से किसान मायूस हो गए हैं.
आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत, गेंहू और सरसों की फसल बर्बाद - haryana
हरियाणा के फतेहाबाद में आफत बनकर आए मौसम ने लोगों की जिंदगी दुर्लभ कर दी. आसमानी बिजली, बारिश से किसानों को हुआ जान माल का नुकासान
गांव नाढोड़ी निवासी ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह बरसात शुरू हुई और बादल की गरज के साथ अचानक तेज गति से आसमानी बिजली तेज कड़कडाहट के साथ भैंस के ऊपर गिरी जिसके बाद मौके पर भैंस मौत हो गई.
ओलावृष्टि के कारण कई जगहों पर फसलों में भारी नुकसान हुआ है. भूना इलाके और आसपास के इलाके में जबरदस्त ओलावृष्टि के चलते फसलें खराब होने की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि आज सुबह पहले तेज बरसात शुरू हुई और फिर बरसात के साथ ओले गिरे. भूना और टोहाना इलाके के कई गांव ओलावृष्टि की चपेट में रहे. ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल में नुकसान हुआ है सरसों की फसल ओलावृष्टि के कारण अधिक प्रभावित हुई है. फिलहाल जिले में अलग-अलग जगहों पर रुक-रुक कर बारिश जारी है.