फतेहाबाद: मायावती नाम की महिला पर जोक सुनाना एक्टररणदीप हुड्डा(randeep hooda joke on mayawati) को भारी पड़ गया है. एक तरफ उन्हें संयुक्त राष्ट्र की, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (CMS) के राजदूत के पद से हटा दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ हिसार में उनके खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी गई है.
इसके साथ ही हरियाणा के कई जिलों में बीएसपी ने रणदीप हुड्डा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. फतेहाबाद के टोहाना में भी बुहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रणदीप हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्होंने डीएसपी टोहाना कार्यालय पहुंचकर डीएसपी को शिकायत पत्र सौंपा.
मायावती पर मजाक कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा शिकायत पत्र में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा की ओर से एक टीवी शो के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ एक चुटकुला सुनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, इसलिए रणदीप हुड्डा, टीवी शो को आयोजित करने वालों और इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़िए:मायावती पर मजाक सुनाकर फंसे एक्टर रणदीप हुड्डा, हरियाणा में केस दर्ज करने की शिकायत
दरअसल, एक्टर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मायावती नाम की महिला पर भद्दा जोक सुना रहे हैं. महिला का नाम मायावती होने की वजह से इसे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती से जोड़ा जा रहा है. ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. उनकी इस हरकत की खूब आलोचना हो रही है. साथ ही ट्वीटर पर #ArresteRandeepHooda भी काफी ट्रेंडर हो रहा है.