हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बहन से मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत - fatehabad news

फतेहाबाद से सिरसा अपनी बहन से मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए. पुलिस द्वारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

fatehabad car accident
fatehabad car accident

By

Published : Nov 28, 2020, 5:03 PM IST

फतेहाबाद:अपनी बहन से सिरसा मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी सुरजीत अपने साथी राजेश और चालक विकास के साथ अपनी बहन से मिलने आबू शहर जा रहा था. गांव का अकावाली नजदीक हाईवे पुल पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई.

इस दौरान गाड़ी में बैठा सुरजीत कार का शीशा तोड़कर पुल के नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा और मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं कार चालक विकास और साथी राजेश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हाईवे पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार को साइड पर करके हाईवे को बहाल करवाया गया.

ये भी पढे़ं-किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

मृतक राजेश फतेहाबाद के स्वामी नगर इलाके का रहने वाला था, जिसके बाद सूचना पाकर मृतक सुरजीत के परिजन नागरिक अस्पताल फतेहाबाद पहुंचे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राय सिंह ने बताया कि सुरजीत फतेहाबाद के रामनगर इलाके का रहने वाला था. गांव अकावाली के पास हाईवे पुल पर कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई. इस दौरान राजेश की मौत हो गई. पुलिस द्वारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details