फतेहाबाद:अपनी बहन से सिरसा मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी सुरजीत अपने साथी राजेश और चालक विकास के साथ अपनी बहन से मिलने आबू शहर जा रहा था. गांव का अकावाली नजदीक हाईवे पुल पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई.
इस दौरान गाड़ी में बैठा सुरजीत कार का शीशा तोड़कर पुल के नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा और मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं कार चालक विकास और साथी राजेश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हाईवे पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार को साइड पर करके हाईवे को बहाल करवाया गया.