फतेहाबाद: हरियाणा में रेप, हत्या, लूट, फिरौती की घटनाए आए दिन सामने आ रही है. ताजा मामला फतेहाबाद का है जहां एक नाबालिग युवती से रेप का मामला सामने आया (Minor Girl Raped In Fatehabad) है. रेप का आरोप पीड़िता के भाई के दोस्त पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि वह मेहनत- मजदूरी करते हैं. उनके बेटे का एक दोस्त है. उसका नाम सन्नी है. वो हरनाम कॉलोनी में रहता है. 30 साल के सन्नी का उनके घर आना-जाना था. 5 मई को परिवार वाले मजदूरी के लिए गए थे. इसी दौरान आरोपी सन्नी उनके घर आया और उनकी नाबालिग बेटी को घर अकेला पाकर उसे बहला- फुसला कर अपने साथ मिनी बाईपास के पास ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.