फतेहाबाद: रतिया इलाके में एक नाबालिग लड़की का शव शनिवार सुबह नहर से बरामद हुआ है. मृतका के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतका की पहचान भी कर ली है. लड़की फतेहाबाद के ही टोहाना इलाके से किडनैप हुई थी और टोहाना पुलिस ने इस संबंध में नाबालिग के पिता की शिकायत पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया था.
इस हाल में मिली घर से सैर के लिए निकली लड़की, पिता ने कराया था किडनैपिंग का केस - girl killed
टोहाना से गायब हुई नाबालिग लड़की का शव रतिया की रत्ता खेड़ा माइनर में तैरता हुआ मिला है. मृतका के पिता ने टोहाना थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया कि रतिया इलाके में रत्ता खेड़ा माइनर में एक लड़की की लाश होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर रतिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकाला और जांच शुरू की. लड़की के पिता ने टोहाना थाने में अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया हुआ है.
डीएसपी ने बताया कि फिलहाल जांच टोहाना पुलिस कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर मामले को और स्पष्ट करने के प्रयास किए जाएगा. बताया गया है लड़की घर से शाम को सैर करने के लिए निकली थी और बाद में गायब हो गई थी.