हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में तंवर के कार्यक्रम के दौरान उड़ा टैंट, अशोक तंवर ने बताया 'कांग्रेस का तूफान' - haryana news

जैसे ही अशोक तंवर गाड़ी से उतरे और चुनाव कार्यालय में उद्घाटन करने लगे तो तेज आंधी के साथ कार्यक्रम का टैंट उखड़ गया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे टैंट के परदे संभालते हुए टैंट को गिरने से रोका.

अशोक तंवर उद्घाटन कार्यालय में

By

Published : Apr 25, 2019, 9:38 AM IST

फतेहाबाद: बुधवार देर शाम कांग्रेस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह का टैंट अचानक आई तेज आंधी में उड़ गया. तेज आंधी भी उस समय शुरू हुई, जब कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यालय उद्घाटन में उड़ा टेंट
जैसे ही अशोक तंवर गाड़ी से उतरे और चुनाव कार्यालय में उद्घाटन करने लगे तो तेज आंधी के साथ कार्यक्रम का टैंट उखड़ गया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे टेंट के परदे संभालते हुए टेंट को गिरने से रोका. इसके बाद मौके पर पूरा कार्यक्रम मोबाइल की रोशनी में आयोजित हुआ और वहीं कार्यकर्ता चारों तरफ टैंट के परदे पकड़ कर खड़े रहे.डॉ. अशोक तंवर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अचानक आई इस तेज आंधी को 'कांग्रेस का तूफान' बताया. डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि ये कांग्रेस का तूफान है और झूठों को उखाड़ फेंकने का तूफान है.

वहीं अशोक तंवर ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी शासन पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के गृह क्षेत्र टोहाना में घुंघरू वाले लट्ठ का महत्व कार्यकर्ताओं को समझाते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी के टोहाना वाले लोग कहते थे कि ''मेरे (बीजेपी के लोग) पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले'' तो अब कांग्रेस ने घुंघरू वाला लट्ठ तैयार करवाया है. ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना है कि ''कांग्रेस के लट्ठ में घुंघरू बांध के और फिर बीजेपी का हाल देख ले''.

कुल मिलाकर बुधवार देर शाम आयोजित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम तेज आंधी की भेंट चढ़ गया. मौके पर कार्यकर्ता भी खराब मौसम के चलते खिसक गए और कुर्सियां खाली रहीं. डॉ. अशोक तंवर के संबोधन के दौरान पूर्व विधायक और गिने-चुने कार्यकर्ता ही मौके पर मौजूद दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details