हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया टोहाना के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण

टोहाना के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल में 80 से 85 फीसदी छात्र उपस्थित हो रहे हैं.

Block Education Officer inspected government school tohana
Block Education Officer inspected tohana school

By

Published : Feb 12, 2021, 4:05 PM IST

फतेहाबाद:कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई को अपना चुके सरकारी स्कूल अब सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार फिर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने कुछ चुनौतियां भी हैं. इन्हीं सबको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि टोहाना खंड के सभी स्कूलों में कोरोना काल के बाद अब सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू हो गई है. ये एक चुनौती का समय है. जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक सबको मिलकर मेहनत करनी होगी ताकि विद्यार्थियों का परिणाम बेहतर आए.

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया टोहाना के सरकारी स्कूलों का दौरा

ये भी पढ़ें:कोरोना बना प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए संकट! देखें ये रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि टोहाना के सरकारी स्कूलों में 80 से 85 फीसदी तक विद्यार्थी आ रहे हैं. वहीं शिक्षक भी नियमित रूप से कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. उन्होंने प्रयोगशाला में पुस्तकालय का दौरा करने के बाद अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को यहां पर अधिक से अधिक प्रयोग करवाएं. उन्हें पुस्तकें पढ़ने के लिए दें, ताकि उनका सर्वाधिक विकास हो सके.

ये भी पढ़ें:अंबाला: सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर 7 फरवरी तक रोक

बता दें कि, कोविड-19 के चलते सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही थी. अब फिर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. वहीं उनके लिए ये भी चुनौती बनी हुई है कि परीक्षाएं अभी नजदीक हैं. तो कैसे विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए तैयार किया जाए.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: इंटरनेट सेवा बंद होने से ऑनलाइन शिक्षा हुई प्रभावित, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details