फतेहाबाद: 'भारत के मन की बात-मोदी जी के साथ' कार्यक्रम के तहत हिसार और सिरसा लोकसभा के लिए रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह रथयात्रा हरियाणा में हर विधानसभा के हर बूथ जाएगी, जिसके लिए 90 रथ विधानसभा क्षेत्रों के लिए भेजे जाएंगे. फतेहाबाद से इस रथयात्रा को हरी झंड़ी देकर रवाना किया गया.
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से भारत के मन की बात-मोदी जी के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत देशभर में शुरू की गई रथयात्रा के मद्देनजर हरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 90 रथ भेजे जाएंगे.
हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्रों में रथयात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा के दोनों लोकसभाओं के प्रभारी प्रमोद कौशिक हरियाणा की अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल के साथ फतेहाबाद पहुंचे. इस दौरान प्रभारी प्रमोद कौशिक ने फतेहाबाद में रथयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रभारी प्रमोद कौशिक ने कहा कि हरियाणा की 90 विधानसभाओं में रथ भेजे जा रहे हैं. जिसके जरिए आम जनता से संपर्क साधकर आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा अपना संकल्प पत्र/घोषणा पत्र तैयार करेगी.
कौशिक ने कहा हरियाणा में वैसे तो रथयात्रा शुरू हो गई, लेकिन 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एक अभियान के तहत सभी विधानसभाओं में रथ यात्रा निकलेगी. इसके बाद 22 फरवरी को हरियाणा में एक निश्चित स्थान पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा. जिसमें हरियाणा के तमाम मंत्रियों और आला नेताओं के साथ केंद्र के मंत्री शिरकत करेंगे और प्रदेश की जनता के सुझाव पर अंतिम मोहर लगाएंगे.