फतेहाबाद बीजेपी नेता की कार चोरी, सामने आया सीसीटीवी फुटेज - फतेहाबाद ताजा समाचार
बीजेपी कैथल प्रभारी वेद फुलां की स्कॉरपियो गाड़ी चोरी (bjp leader car stolen in fatehabad) हो गई. पुलिस चोरो की तलाश में जुटी है.
bjp leader car stolen in fatehabad
फतेहाबाद: बीजेपी कैथल प्रभारी वेद फुलां की स्कॉरपियो गाड़ी चोरी (bjp leader car stolen in fatehabad) हो गई. जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता वेद फुलां ने सेक्टर3 में अपने आवास के बाहर स्कॉरपियो खड़ी की थी. सुबह उठकर वो जब बाहर आए तो उन्हें गाड़ी गायब मिली. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि चोर ब्रेजा कार में आए और स्कॉरपियो को चोरी कर ले गए.