हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, डॉ. वीरेंदर सिवाच फतेहाबाद सीट पर जेजेपी से लड़ेंगे चुनाव - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता डॉ. वीरेंदर सिवाच ने जेजेपी का दामन थाम लिया है. वो फतेहाबाद विधानसभा सीट पर जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

bjp leader Dr Virender Siwach join jjp

By

Published : Oct 4, 2019, 10:42 AM IST

फतेहाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले बीजेपी को फतेहाबाद जिले में झटका लगा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. वीरेंदर सिवाच ने बीजेपी को अलविदा कह दिया. वो दुड़ा राम को टिकट दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं.

नैना चौटाला ने जेजेपी में शामिल कराया

वीरेंद्र सिवाच ने सिरसा में नैना चौटाला की मौजूदगी में जेजेपी ज्वाइन की और फतेहाबाद से जेजेपी ने अब वीरेंद्र सिवाच को उम्मीदवार बनाया है. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि बीजेपी ने आचार संहिता लगने के सिर्फ कुछ घंटे पहले पार्टी में शामिल हुए दुड़ा राम को जो टिकट दी है. जो सरासर गलत है.

डॉ. वीरेंदर सिवाच जेजेपी में शामिल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- JJP ने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की, सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ने किया अन्याय- सिवाच

वीरेंद्र सिवाच ने बताया कि बीजेपी ने अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया, जिन कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 76 हजार वोट की लीड दिलवाई. उन्हीं कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ने धोखा किया है. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि बीजेपी किसी भी पुराने कार्यकर्ता को टिकट दे सकती थी उससे किसी को कोई भी ऐतराज नहीं था. जिस उम्मीदवार को पैराशूट से लाया गया है. उसे बीजेपी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जेजेपी ने फतेहाबाद विधानसभा से दी टिकट

डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि जो व्यक्ति टिकट के काबिल ही नहीं बीजेपी ने उसे टिकट दी है. ऐसे में आज उन्होंने जेजेपी ज्वाइन कर ली है. वो दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में फतेहाबाद विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे.

बता दें कि बीजेपी ने फतेहाबाद विधानसभा से पूर्व विधायक दुड़ाराम को टिकट दी है. वो कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के कई कद्दावर नेता दुड़ाराम के बीजेपी में शामिल होने के बाद टिकट की मांग पर उनका विरोध कर रहे थे.

गौरतलब है कि कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटे हैं. 21 अक्टूबर को एक चरण में सभी सीटों पर मतदान होंगे. वहीं नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा. याद रहे कि वर्तमान में हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी को 2014 के विधानसभा चुनावों में 47 सीटें मिली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details