फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को दूसरे दिन भी बिश्नोई समाज का धरना जारी रहा. बिश्नोई समाज ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. बिश्नोई समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा को मांग पत्र भी सौंपा है. मीडिया से बातचीत करते हुए बिश्नोई समाज के सदस्य विनोद कड़वासरा ने बताया कि बिश्नोई समाज का दूसरे दिन भी धरना जारी रखा गया (Bishnoi youth protest in Fatehabad) है. बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा है कि हिरण को चीतों का भोजन नहीं बनने देंगे.
उन्होंने कहा कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno national Park) में चीतो के खाने के लिए हिरणों को छोड़ा जा रहा है, जबकि हिरण भी दुर्लभ प्रजाति में आते हैं. पीएम के इसी निर्णय का विरोध समाज के लोग कर रहे हैं. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि प्रधानमंत्री अपने इस निर्णय को वापस लें. बिश्नोई समाज ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री इस निर्णय को वापस नहीं लेंगे उनका धरना प्रदर्शन लघु सचिवालय के बाहर जारी (Bishnoi society protest in fatehabad) रहेगा.