हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब से बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को लठ भेंट किया, तब से बीजेपी में लठम-लठ हो रही है: दुष्यंत - बीजेपी में लठम-लठ हो रही है

बीजेपी और बीएसपी की संयुक्त कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया.इस दौरान दुष्यंत ने बीजेपी पर जम तंज कसा.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता

By

Published : Aug 28, 2019, 12:00 AM IST

फतेहाबाद: जिले की जाट धर्मशाला में आज बीजेपी और बीएसपी की संयुक्त कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और बीएसपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति ने शिरकत की. इस दौरान 25 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती को लेकर भी कार्यकर्ताओं को मजबूती से काम करने पर चर्चा की गई.

शाह को किया लठ भेंट, हो रही है लठम-लठ
दुष्यंत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब से बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को रैली के दौरान लट्ठ भेंट किया है, तब से बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार भिड़ रहे हैं और लठम-लठ हो रहे हैं.

बीजेपी 'तोते' का प्रयोग कर रही है: दुष्यंत
इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह जिला स्तर पर जेजेपी और बीएसपी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक कर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने आयकर विभाग द्वारा कुलदीप बिश्नोई पर की जा रही कार्रवाई को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी पिछली सरकारों में सीबीआई और ईडी को तोता बोलती थी, अब उसी तोते का प्रयोग कर विपक्ष को जाल में फंसाने का काम कर रही है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज फतेहाबाद में भी उन्होंने देखा कि कई भावी विधायकों ने पूरे शहर को पोस्टरों से भर रखा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस स्पीड से भावी विधायक बीजेपी में गए हैं, उससे दोगनी स्पीड से यह वापस भागेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details