फतेहाबाद: सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (bike thief arrested in fatehabad) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की हैं. पकड़े गए युवकों की पहचान नरेन्द्र उर्फ विक्रम उर्फ विक्की, विष्णु कुमार और विकास उर्फ बोस के रूप में हुई है. तीनों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.
सीआईए फतेहाबाद पुलिस (CIA Fatehabad Police) के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर पुलिस ने नरेन्द्र और विष्णु को चोरी की बाइक समेत बनगांव से काबू किया. इस मामले में पुलिस ने 1 फरवरी के भूना निवासी सिकन्दर की शिकायत पर लघु सचिवालय से बाइक चोरी का मामला दर्ज किया था. सीआईए की दूसरी टीम ने विकास को चोरी की बाइक समेत काबू किया.